How to Store Spices: मसाले भारतीय रसोई की जान होते हैं. अगर इन्हें सही तरीके से स्टोर किया जाए, तो ये लंबे समय तक अपनी खुशबू और औषधीय गुण बनाए रखते हैं. और अगर इन्हें सही तरह से नहीं रखा जाए, तो ये जल्दी से खराब भी हो जाते हैं और फिर इनमें वो स्वाद भी नहीं रह जाता है. आज हम कुछ आसान और असरदार किचन टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने साबुत मसालों (Whole Spices) को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं.
Also Read This: आपको भी होती है एसिड रिफ्लक्स की समस्या? जानिए घर बैठे आराम पाने के आसान और असरदार तरीके

How to Store Spices
मसालों को लंबे समय तक ताजा रखने के आसान टिप्स (How to Store Spices)
एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें: मसालों को कांच या स्टील के एयरटाइट जार में रखें. प्लास्टिक के डिब्बों में नमी घुस सकती है, जिससे मसाले जल्दी खराब हो सकते हैं.
धूप और गर्मी से बचाएं: मसालों को सीधी धूप और स्टोव की गर्मी से दूर रखें. धूप से इनके तेल (Essential Oils) उड़ जाते हैं, जिससे स्वाद और खुशबू कम हो जाती है.
ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें: मसालों को ऐसी जगह रखें जहाँ नमी और गर्मी न हो, जैसे पैंट्री या किचन कैबिनेट.
साबुत मसालों को पीस कर न रखें: जब तक जरूरत न हो, साबुत मसाले ही रखें. पीसे हुए मसाले जल्दी अपना स्वाद खो देते हैं.
छोटे बैच में खरीदें: मसाले ज़्यादा मात्रा में न खरीदें. जितना 2–3 महीने में इस्तेमाल हो जाए, उतना ही लें.
सूखे चम्मच का ही इस्तेमाल करें: कभी भी गीला चम्मच मसालों के डिब्बे में न डालें, इससे फफूंदी लग सकती है.
बिना लेबल वाले मसालों को लेबल करें: खासकर अगर आप मसाले खुद ग्राइंड करते हैं तो लेबल और तारीख ज़रूर लगाएं, ताकि सही समय पर इस्तेमाल कर सकें.
फ्रिज में स्टोर करने से बचें (साबुत मसालों के लिए): फ्रिज की नमी मसालों को नुकसान पहुँचा सकती है. फ्रिज सिर्फ कुछ पिसे हुए मसालों के लिए उपयुक्त होता है, जैसे गरम मसाला.
Also Read This: Kidney Health Tips: किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये आम गलत आदतें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें