रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरु होगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया है. महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होगी. सुबह 10 बजे भजन के बीच महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण होगा.

इस दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री, सांसद व विधायक पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल, स्पीकर, सीएम व नेता प्रतिपक्ष द्वारा किया जाएगा. पद्मश्री डॉ. भारती बंधु द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी.

विधानसभा विशेष सत्र का 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर सदस्य चर्चा करेंगे. दोपहर 1.45 से 2 बजे तक सेन्ट्रल हॉल में सदस्यों व सांसदों का समूह छायाचित्र होगा. शाम 6 बजे से विधानसभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में टीकम जोशी द्वारा एकल नाटक की प्रस्तुति होगी.