शशांक द्विवेदी, खजुराहो। बमीठा मार्ग और एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास टिकुरी मौजा में बन रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय का निर्माण एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। राजनगर नायब तहसीलदार ने 30 जनवरी 2025 को जारी स्थगन आदेश का पालन न होने पर टीम गठित कर 11 सितंबर 2025 को पुलिस बल की मौजूदगी में मौके का निरीक्षण कराने के आदेश जारी किए हैं।
राजस्व अभिलेख में सिंचाई विभाग की नहर दर्ज
राजस्व अभिलेख और हल्का पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार विवादित खसरा नंबर 973/2, 996/1/2, 95/2/2, 997/3/2 में सिंचाई विभाग की नहर दर्ज है। आरोप है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नहर का स्वरूप बदलकर भूमि को समतल कर निर्माण शुरू कर दिया। जबकि आदेश में लिखा गया है कि स्थगन आदेश के बाद निर्माण जारी है और सिंचाई की नहर के स्वरुप को परिवर्तित किया जा रहा है। अनावेदक ने न तो प्रकरण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और न ही अब तक निराकरण हुआ है।
स्थगन आदेश का पालन सुनिश्चित करें
प्रशासन ने टीम को निर्देश दिया है कि स्थल पर जाकर स्थगन आदेश का पालन सुनिश्चित करें, वस्तुस्थिति की जांच करें और विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। यह विवाद उस समय सामने आया है जब समाजवादी पार्टी 19 और 20 सितंबर को खजुराहो में अपने चुनिंदा 500 कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग कराने जा रही है। इस ट्रेनिंग के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से यूपी के 4 सांसदों समेत 10 दिग्गज नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
जांच दल की रिपोर्ट के बाद होगीन कार्रवाई
राजनगर तहसीलदार धीरज गौतम का कहना है कि समाजवादी पार्टी द्वारा गलत निर्माण किये जाने को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसके बाद एक दल गठित किया गया है। जांच दल की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। नहर की जगह को छोड़कर निर्माण कर सकते हैं।

दिग्विजय की पोस्ट पर सियासतः BJP बोली- अपने पुत्रों को स्थापित करने फिर से गठबंधन का प्रयास, विधायक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें