अमित पांडेय/नरेश शर्मा, खैरागढ़/रायगढ़. छत्तीसगढ़ के दो जिलों में भीषण सड़क हादसा हुआ है. पहली घटना खैरागढ़ जिले से सामने आई है. तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इधर रायगढ़-खरिसया नेशनल हाइवे पर खड़ी ट्रक में बाइक जा घुसी. इस दुर्घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हुई है, जबिक एक घायल है.


एम्बुलेंस ने बाइक सवार को रौंदा

खैरागढ़ के दाऊचौरा में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे के बाद एम्बुलेंस घर की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए अंदर घुस गई. एम्बुलेंस ड्राइवर नशे की हालत में धुत बताया जा रहा है. घटना खैरागढ़ थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, एम्बुलेंस राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से मरीज को गातापार छोड़ कर वापस लौट रही थी. इस दौरान दाऊचौरा स्थित साईं मंदिर के पास एम्बुलेंस ने बाइक सवार को कुचल दिया. इसके बाद भी एम्बुलेंस नहीं रुकी, वह एक घर के बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए भीतर प्रवेश कर गई.
नेशनल हाइवे पर भीषण हादसा

दूसरी घटना रायगढ़-खरसिया नेशनल हाइवे की है, यहां बाइक खड़ी ट्रक में जा घुसी. भीषण हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. इसी दौरान घटनास्थल से गुजर रहे एसपी दिव्यांग पटेल ने मनावता गाड़ी रोककर घायल युवक की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक गुरुवार रात को खरसिया डूमरपाली के पास सड़क हादसे का शिकार हुए. उनकी बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान नरेंद्र कश्यप के रूप में हुआ है. हादसे के कुछ देर बाद ठुसेकेला से लौट रहे पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने घायल की मदद की. उन्होंने एंबुलेस को सूचना देकर घायल को खरसिया सिविल अस्पताल पहुंचाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें