दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)के पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (Online Platform)को उनके नाम, फोटो और सिग्नेचर का बिना अनुमति व्यावसायिक इस्तेमाल करने से रोक दिया है। कोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा कि वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स अभिषेक बच्चन की पहचान का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल भी शामिल है।

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा के लिए समितियों का किया गठन

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियां न केवल अवैध हैं, बल्कि अभिषेक बच्चन के व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन भी करती हैं। आदेश के बाद अब संबंधित प्लेटफॉर्म्स अभिषेक बच्चन की तस्वीर, नाम या हस्ताक्षर का बिना अनुमति इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

जस्टिस तेजस करिया ने 10 सितंबर को पारित और शुक्रवार को सार्वजनिक किए गए आदेश में कहा कि अभिनेता के नाम, तस्वीर और हस्ताक्षर जैसे गुण उनके पेशेवर कार्यों और करियर से गहराई से जुड़े हैं। ऐसे गुणों का अनधिकृत इस्तेमाल उनकी साख और प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है।

‘दिल्ली हाईकोर्ट में तीन बम रखे हैं, 2 बजे के बाद होगा ब्लास्ट…,’ स्कूल-कॉलेजों के बाद अब Delhi High Court को बम से उड़ाने की धमकी, बाहर निकाले गए जज और वकील, बम स्क्वायड टीम कर रही जांच

कोर्ट ने माना कि अभिषेक बच्चन ने एकतरफा निषेधाज्ञा (एक्स-पार्टी इंजंक्शन) के लिए प्रथम दृष्टया मजबूत मामला पेश किया है। आदेश में कहा गया कि सुविधा का संतुलन भी उनके पक्ष में है और यदि निषेधाज्ञा नहीं दी जाती, तो इससे उन्हें और उनके परिवार को न केवल आर्थिक नुकसान होगा, बल्कि सम्मान के साथ जीने के उनके अधिकार को भी अपूरणीय क्षति पहुंचेगी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए अंतरिम आदेश पारित किया है। इस आदेश के तहत अदालत ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को बिना अनुमति अभिनेता के नाम, फोटो, छवि और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनाई गई अनुचित और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री के इस्तेमाल से रोक दिया है।

नेपाल में फंसी DTC की बस, दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस सेवा ठप; यात्रियों में परेशानी

अभिषेक बच्चन की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि प्रतिवादी वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं — जैसे नाम, छवि, समानता, व्यक्तित्व और आवाज़ — का बिना सहमति के अपने व्यावसायिक लाभ के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए कहा कि इस तरह का अनधिकृत उपयोग न केवल अभिषेक बच्चन की पेशेवर साख और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके निजी अधिकारों का भी उल्लंघन करता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक