लखनऊ. राजधानी में ठगों के हौसले बुलंद हैं. मदेयगंज थाना क्षेत्र में एक महिला 49.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने महिला के मोबाइल में एक लिंक भेजा. जिस पर क्लिक करते ही फोन हैंग हो गया. इसके कुछ ही मिनटों बाद उसके खाते से रकम निकाल ली गई. पीड़िता ने मदेयगंज थाने में मामला दर्ज कराया है और साइबर क्राइम सेल से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक घटना ब्रह्मनगर निरालानगर की निधि दीक्षित के साथ हुई है. उनके खाते से दो बार में ये रकम निकाली गई. जिसमें पहली बार 40 लाख रुपये RTGS के माध्यम से और दूसरी बार 9.5 लाख रुपए IMPS के जरिए निकाले गए. ये पूरी रकम एक खाते में भेजी गई.
इसे भी पढ़ें : सांसद निधि के कार्यों में देरी, राहुल गांधी ने जताई नाराजगी, डीएम को लिखा पत्र
फिलहाल इस मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करा दी है. महिला ने इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि ये उनकी जिंदगीभर की कमाई है. लिहाजा उन्होंने साइबर क्राइम टीम से जल्द न्याय मिलने की गुहार लगाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें