एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर कुछ समय पहले एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. वहीं, अब राज ने इस मामले पर रिएक्ट किया है. इस मामले में कपल को लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. जिसकी वजह से वो देश के बाहर नहीं जा सकते हैं. इन दिनों फिल्म मेहर के प्रमोशन में बिजी राज कुंद्रा (Raj Kundra) से 60 करोड़ के धोखाधड़ी केस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब में कहा सच सामने आएगा.

राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी
बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि वो और शिल्पा निर्दोष हैं. राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने कहा- ‘इंतजार करते हैं और देखते हैं, क्योंकि ये ही जिंदगी है और हमने इस बारे में कुछ भी इसलिए नहीं कहा है क्योंकि हम जानते हैं कि हमने कुछ गलत नहीं किया है. आखिर में सच सामने आ जाएगा. हमने जिंदगी में कुछ गलत नहीं किया है और ना कभी करेंगे.’ राज ने केस की डिटेल के बारे में कोई बात नहीं किया है लेकिन वो कहते रहे कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. जिंदगी में अक्सर कंट्रोवर्सी होती रहती हैं.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
15 सितंबर को होना है हाजिर
मुंबई की आर्थिक क्राइम ब्रांच (EOW) ने 9 सितंबर को राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ समन जारी किया था. जिसमें राज को 10 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने अपने वकील से कहकर इसके लिए समय मांगा था. अब राज को 15 सितंबर को ईओडब्ल्यू के सामने पेश होना है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
क्या है 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला?
राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ यह मामला जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसे बाद में EOW को ट्रांसफर कर दिया गया. जुहू के 60 वर्षीय बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने यह शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता के अनुसार, राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने अपनी होम शॉपिंग कंपनी ‘Best Deal TV’ के लिए 75 करोड़ रुपये का लोन मांगा था, जिसे टैक्स से बचने के लिए निवेश के रूप में दिखाया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक