सोहराब आलम/ मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले के छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव के पानी टोला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने एक करीब 15 फीट लंबा विशाल अजगर देखा। खेत और बस्ती के बीचोंबीच दिखे इस अजगर को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई लेकिन इसके साथ ही यह कौतूहल और चर्चा का विषय भी बन गया। अजगर को देखकर घबराने के बजाय स्थानीय युवकों ने साहस का परिचय दिया और सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ा गया।
पुलिस और वन विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा
अजगर मिलने की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके। भीड़ जुटने लगी थी ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने और अजगर को नुकसान से बचाने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया गया।
वन विभाग ने जंगल में छोड़ा अजगर
वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को अपने अभिरक्षा (custody) में लिया और उसे पकड़ने के बाद जंगल क्षेत्र में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रजाति संरक्षित है और इसे किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई जा सकती। अजगर की हालत सामान्य थी।
इलाके में फैली सनसनी, बच्चों और युवाओं में उत्सुकता
अजगर मिलने की खबर जैसे ही गांव में फैली बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी अजगर को देखने के लिए उमड़ पड़े। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो भी बनाए। हालांकि पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और जानवरों को न छूने की अपील की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें