कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कोचिंग जा रहे छात्र की बाइक युवकों की गाड़ी से टकरा गई। जिसके बाद युवकों ने विवाद करना शुरू कर दिया। छात्र को गाड़ी पर बिठाकर सब्जी मंडी के परिसर में ले गए और जमकर पीटा। फिर बाइक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसकी छात्र ने थाने में शिकायत की है। वहीं पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

‘काफी भयानक था नजारा’, नेपाल से MP लौटे शख्स की आपबीती, बयां किया हिंसा का खौफनाक मंजर!

दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के नवग्रह कॉलोनी निवासी 23 साल का चेतन तिवारी कंप्यूटर कोचिंग जा रहा था। जब वहां गोल पहाडिया पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो सनी जाटव की गाड़ी से उसकी बाइक टकरा गई। जिसके बाद सनी ने अपने के साथी गोलू राजावत, आशीष राजावत और लक्ष्मण राजावत को बुला लिया। 

सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर आदेश जारी, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, PM मोदी के जन्मदिन पर ये होगा खास

इसके बाद वे चेतन को बाइक पर बैठाकर सब्जी मंडी ले गए और वहां उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक ने अपने भतीजे अभिषेक को फोन कर बुलाया तो वह अपने दोस्त मिलन राठौर के साथ मौके पर पहुंच गया। लेकिन बदमशों ने उन्हें भी पीट दिया और चेतन की गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। छात्र और उसके साथियों को चारों बदमाश युवकों ने धमकी देकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत छात्र ने थाने पहुंचकर की है। 

आ गई लाडली बहना योजना की 28वीं किस्त: सीएम डॉ मोहन ने झाबुआ से दी सौगात, ट्रांसफर की 1541 करोड़ से ज्यादा की राशि

ग्वालियर CSP रोबिन जैन के अनुसार, पुलिस ने छात्र की शिकायत पर सनी जाटव गोलू राजावत, आशीष राजावत और लक्ष्मण राजावत के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H