मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर लंबे अंतराल के बाद दो दिवसीय प्रवास पर कल शाम टीकमगढ़ पहुंची। उन्होंने संगठन, पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आज प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला प्रशासन की शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में भी भाग लिया।

खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि किसानों को जिले में खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। एक-दो दिन की देरी भले हो रही है। खाद की किल्लत के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने जिले में हो रहे निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने कहा है।

लोगों कों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता

जिले में कलेक्टर द्वारा जमीन की खरीद फरोख्त और रजिस्ट्री पर लंबे समय से रोक के सवाल पर कहा कि- व्यवस्था सुधारने की दृष्टि से लिया गया निर्णय ठीक है। अवैध कालोनियों में प्लाट लेने के बाद आम लोगों कों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समीक्षा बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। बैठक में सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

कृष्णा गौर- राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H