कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रूप सिंह स्टेडियम के पास एक युवक ने एक युवती को गोली मार दी, युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के बाद युवक कट्टे के साथ युवती के पास बैठा रहा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सनकी युवक खुद पर बंदूक तानकर आत्महत्या की धमकी देने लगा।
READ MORE: कार से बाइक टकराने को लेकर विवाद: तीन युवकों ने 6 लोगों पर फेंका एसिड, अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद अफरा-तफरी
स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी हाथ में कट्टा लिए बैठा था और पुलिस पर भी गोली चलाने की धमकी देने लगा। आरोपी बार-बार कह रहा था कि अगर किसी ने नजदीक आने की कोशिश की तो वह खुद को गोली मार लेगा। हालांकि, पुलिस ने धैर्य से काम लेते हुए आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया।
युवती की पहचान और पुराने विवाद
युवती की पहचान नंदिनी परिहार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, नंदिनी और उसका पति अरविंद परिहार लंबे समय से विवादों में चल रहे थे। दोनों करीब डेढ़ साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। इस दौरान कई बार झगड़े और हिंसक घटनाएं हुईं। बताया जाता है कि डेढ़ साल पहले अरविंद ने नंदिनी पर कार चढ़ाकर मारने की कोशिश भी की थी। उस मामले में सिरोल थाने में केस दर्ज हुआ था।
जनसुनवाई में की थी शिकायत
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंदिनी ने हाल ही में जनसुनवाई में भी पहुंचकर पति अरविंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने पुलिस को बताया था कि अरविंद उसे ब्लैकमेल करता है और जान से मारने की धमकी देता है। नंदिनी ने इस मामले में सुरक्षा की भी मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद मंगलवार को उसकी हत्या हो गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने आरोपी अरविंद परिहार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक महिला की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इलाके में दहशत, जांच जारी
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी और मृतका के बीच आए दिन विवाद होते थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें