YouTube वीडियो पर 1,200 व्यूज आ जाए तो क्रिएटर्स को कितना पैसा मिलता है?
कंटेट क्रिएटर्स को यूट्यूब पर अच्छी कमाई होती है और उन्हें खूब फेम भी मिलता है.
इसी का नतीजा है कि अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा संख्या में लोग क्रिएटर बन रहे हैं.
1,200 व्यूज पर कितना पैसा देती है यूट्यूब?
यूट्यूब पर कमाई का हिसाब फिक्स नहीं है. इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कई चीजें कमाई को प्रभावित करती है.
फिर भी एक अनुमान के तौर पर यूट्यूब भारत में 1,000 व्यूज के लिए लगभग 54 रुपये देती है.
अगर आपका चैनल मॉनेटाइज है तो आप किसी वीडियो पर 1,200 व्यूज आने पर लगभग 65 रुपये कमा सकते हैं.
यूट्यूब वीडियो से होने वाली कमाई कई चीजों पर निर्भर है. इनमें से एक Cost Per Mille (CPM) है.
क्रिएटर्स के लिए इसका मतलब है कि उनके कंटेट पर 1,000 Ads इंप्रेशन के लिए विज्ञापनदाता कितना पैसा देता है.
Ghibli के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूनिक 3D इमेज, जानिये कैसे बनाए
Learn more