रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आदर्श नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि कुमकुम बानो नाम की महिला अपने गैंग के साथ मिलकर उसके पति को सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग में फंसा रही है.

पीड़िता ने वसीम खान, असलॉन खान समेत अन्य लोगों के नाम भी लिए हैं. महिला का कहना है कि 6 महीने से उसका पति इस जाल में फंसा हुआ है और उसके पास अश्लील वीडियो मौजूद है. पीड़िता ने अधिकारियों से कई बार न्याय की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद महिला ने अब आत्महत्या की चेतावनी दी है. पत्र में पत्नी ने लिखा है कि मेरे पति को दूसरे समुदाय की युवती ने फंसा लिया है.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय, कहा- योगी सरकार में न तो भाजपा कार्यकर्ताओं की जान की कोई कीमत है और न ही आम जनता की

महिला की ओर से दिए गए पत्र में लिखा कि करीब 11 साल पहले रायबरेली निवासी युवक के साथ उसकी शादी हुई थी. उनको दो बेटे हैं. करीब 6 महीने पहले छोटा बेटा बीमार हो गया था. बेटे के इलाज के लिए लखनऊ आना-जाना लगा था. इधर, रायबरेली शहर के रहने वाले दो लोगों ने उसके पति को दूसरे समुदाय की युवती से मिलवा दिया. युवती ने पति को लव जिहाद के जरिये अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. पति ने युवती के नाम एक फर्म खोल दी है. इसी फर्म के नाम पर अब तक पति ने युवती को लाखों रुपये दे दिए हैं.

बताया जा रहा है कि युवती अब उनके मकान समेत अन्य प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की फिराक में है. उसने न्याय के लिए पुलिस-प्रशासन के अफसरों से मुलाकात की. लेकिन, न्याय नहीं मिला. इस पर महिला ने खून से पत्र लिखकर सीएम योगी से न्याय मांगा है.