अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत छीतनाताढ़ गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के बाहर स्थित एक कुएं से 9 वर्षीय बच्ची का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत बच्ची की पहचान गांव निवासी लखन कुमार सिंह की पुत्री आकृति कुमारी के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि आकृति कुमारी मंगलवार शाम घर के पास ही खेल रही थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो उठे और उसकी तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों के सहयोग से रातभर खोजबीन की गई लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव से थोड़ी दूरी पर एक पुराने कुएं में बच्ची का शव देखा जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी FSL टीम
सूचना मिलते ही चेनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है। टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच विभिन्न पहलुओं पर करते हुए शुरू कर दी है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गांव में मातम
मासूम आकृति की दर्दनाक मौत से गांव में मातम का माहौल है। मृतका के पिता लखन कुमार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी हमेशा की तरह शाम को खेल रही थी लेकिन अचानक गायब हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी अनहोनी की आशंका थी लेकिन ऐसा अंत होगा यह कभी सोचा नहीं था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें