कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फ्लैट के बाहर जूते चप्पल और थूक कर गंदगी फैलाने पर दो पड़ोसी में विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक महिला ने घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे को ईट से तोड़ने का प्रयास किया। जोकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हैं जिसमे महिला कैमरे को तोड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने थाने पहुँचकर की हैं। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

बेवजह गेट पर जूते, चप्पल और थूक कर गंदगी फैलाते हैं

दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित दुर्गा अपार्टमेंट में रहने वाली महिला माधवी गायकवाड़ ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि पिछले कई महिनो से मल्टी में रहने वाले संजय पाल उनकी पत्नी निशा पाल, विक्की बघेल और उसकी पत्नी उनके पड़ोसी है। वह लोग उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। बेवजह गेट पर जूते, चप्पल और थूक कर गंदगी फैलाते हैं। जिसका विरोध करने पर गाली गलौज करते है। इसी बात का विरोध करने पर गुरुवार की दोपहर उनके गेट पर ईट और पत्थरों से हमला किया गया। यह घटनाक्रम गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें एक महिला ईट से सीसीटीवी कैमरे तोड़ते हुए दिखाई दे रही है।  

इस मामले की शिकायत महिला ने पहले भी जनकगंज थाना पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचकर भी की थी लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण फिर मल्टी में रहने वाले लोगों के द्वारा महिला और उसकी लड़की को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं। वही पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H