बदायूं. उसहैत थाना क्षेत्र में गजब का मामला सामने आया है. जहां 47 साल की नीलम अपने 35 वर्षीय प्रेमी पप्पू के साथ फरार हो गई है. हैरत की बात ये है कि महिला के 9 बच्चे हैं, जिनमें से तीन की तो शादी भी हो चुकी है. मामला कोर्ट पहुंचा. न्यायालय में नीलम ने स्पष्ट कहा कि वह पति के साथ नहीं, बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है. इस पर अदालत ने महिला को प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दे दी.

जानकारी के मुतबिक नीलम शादी के 32 साल बाद नीलम ने अपने साथ 10 साल की बेटी अंजलि, कुछ जेवरात और रुपये लेकर प्रेमी के साथ भाग गई. पत्नी के दोबारा घर छोड़ने पर पति ओमपाल ने शिकायत दर्ज कराई. मामला आगे बढ़ा तो न्यायालय में पहुंचा. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने मीनल और उसके प्रेमी को एक साथ रहने की अनुमति दे दी.
इसे भी पढ़ें : सीएम योगी को लिखा खून भरा खत : महिला ने योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार, लिखा- मेरे पति को दूसरे समुदाय की युवती ने फंसा लिया है
ओमपाल का कहना है कि उसकी 10 साल की बेटी और पत्नी के नाम पर खरीदी गई 4 बीघे जमीन लौटनी चाहिए. उनका कहना है कि ऐसी महिला के साथ बेटी का रहना उचित नहीं है. मामला अब कानूनी और पारिवारिक विवाद दोनों बन चुका है, और पूरे जिले में इसकी चर्चा हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें