Kawasaki Ninja ZX-10R: कावासाकी ने अपनी पॉपुलर सुपरबाइक Kawasaki Ninja ZX-10R का 2026 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. नई बाइक में पुराने 998cc इनलाइन-फोर इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है. हालांकि डिजाइन और ज्यादातर फीचर्स पहले जैसे ही हैं, पर पावर और कीमत में कुछ बदलाव किए गए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं नई ZX-10R के बारे में.
Also Read This: Mahindra Scorpio-N और Classic की बिक्री घटी, अगस्त में टॉप 10 कारों की लिस्ट से हुई बाहर

Kawasaki Ninja ZX-10R
पावर और टॉर्क में बदलाव (Kawasaki Ninja ZX-10R)
2026 Kawasaki Ninja ZX-10R में पहले वाले मॉडल की तुलना में पावर और टॉर्क में थोड़ी गिरावट आई है. पहले वाले मॉडल में रैम एयर के साथ लगभग 200 hp की पावर और 114.9 Nm का टॉर्क मिलता था.
लेकिन 2026 मॉडल में रैम एयर के साथ पावर बढ़कर 202 hp हो गई है, पर बिना रैम एयर के सामान्य पावर लगभग 193.3 hp तक गिर जाती है. टॉर्क भी थोड़ा कम होकर 112 Nm रह गया है. यानी, साधारण तौर पर देखा जाए तो बाइक की पावर में लगभग 7 hp और टॉर्क में 2.9 Nm की गिरावट आई है.
कीमत में कितना बदलाव? (Kawasaki Ninja ZX-10R)
2026 मॉडल की कीमत में 99,000 रुपये का इजाफा किया गया है. पहले यह बाइक 18.50 लाख रुपये में उपलब्ध थी, जबकि अब नई एक्स-शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये हो गई है.
Also Read This: GST कटौती का फायदा: महिंद्रा Thar Roxx की कीमतों में लाखों की गिरावट, देखें नए रेट
क्या-क्या फीचर्स पहले जैसे ही हैं? (Kawasaki Ninja ZX-10R)
ZX-10R के ज्यादातर हिस्से और फीचर्स पहले जैसे ही हैं. इसमें शामिल हैं:
- शोवा BFF फ्रंट फोर्क्स और BFRC रियर मोनोशॉक
- डुअल 330mm फ्रंट डिस्क और सिंगल 220mm रियर डिस्क ब्रेक
- फुल-TFT डिस्प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
- कई राइडिंग मोड्स, लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS
- 17-इंच के पहिये, 835 मिमी की सीट ऊंचाई और 17-लीटर फ्यूल टैंक
कुल मिलाकर, नई Kawasaki Ninja ZX-10R पुराने मॉडल जैसी ही मजबूत और स्टाइलिश बाइक है, लेकिन अब थोड़ी महंगी और पावर में मामूली बदलाव के साथ भारत में उपलब्ध है.
Also Read This: देश में 40% प्रदूषण का जिम्मेदार ट्रांसपोर्ट सेक्टर, गडकरी बोले- वैकल्पिक ईंधन से ही मिलेगा समाधान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें