केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड को स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (एसडीआरएफ) के केंद्रीय अंश के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 455 करोड़ 60 लाख रुपये की धनराशि अग्रिम तौर पर जारी की है. उक्त धनराशि 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार की गई हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि इस राशि को उत्तराखण्ड में आपदा राहत कार्यों में खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड को हर मुश्किल समय में सहारा प्रदान किया है, इसके लिए उत्तराखण्ड की जनता प्रधानमंत्री का विशेष तौर पर आभारी है.

इसे भी : Kumbh 2027 : जोरों पर चल रही कुंभ की तैयारी, निरीक्षण के लिए ग्राउंड पर उतरे मुख्य सचिव, व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा-निर्देश

बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को ही प्रदेश के प्रवास के दौरान सहायता राशि की घोषणा की थी. समीक्षा बैठक के बाद पीएम मोदी ने उत्तराखंड के बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की थी.