भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने आईएएस संवर्ग में फेरबदल करते हुए चार अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार विजय अमृत कुलंगे आईएएस (2013 बैच) को पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवा कटक का निदेशक नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें ओएमएफईडी, भुवनेश्वर के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

प्रेमजीत नायक आईएएस (एससीएस-2014) को आयुष निदेशक के पद से हटाकर अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सरकार के अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। अंजना पांडा, आईएएस (एससीएस-2015) को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं पी अन्वेषा रेड्डी आईएएस (आरआर-2017) आबकारी आयुक्त, ओडिशा, कटक, पंजीकरण महानिरीक्षक, ओडिशा कटक का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक