भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को टॉपर छात्राओं को फ्री स्कूटी दी। सीएम खुद स्टूडेंट की गाड़ी में बैठे और राइड का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने खुद भी हेलमेट लगाकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। साथ ही छात्रों को भी ऐसा करने की सलाह दी। साथ ही वाहन चलाते समय क्या-क्या करना चाहिए, यह बातें भी बताईं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्कूटी वितरण से लाभान्वित टॉपर्स स्कूटी चलाते वक्त यातायात सुरक्षा नियमों का सावधानीपूर्वक पालन करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हेलमेट पहन कर विद्यार्थी को यह संदेश भी दिया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है।

यातायात नियमों का रखें ख्याल

सीएम ने विद्यार्थियों से कहा कि स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें और पीछे बैठने वालों को भी दोनों हेलमेट पहनें के लिए कहें। ट्रैफिक सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन का पालन जरूर करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, मोबाइल का उपयोग दुर्घटना का कारण बनता है। सड़‍क पर मुड़ने से पहले इंडिकेटर अवश्य दें और हॉर्न का अनावश्यक प्रयोग न करें। गलत दिशा में न चलें और ओवरटेक से बचें। वाहन की नियमित जाँच करें। ब्रेकलाइट, टायर और अन्य उपकरण सही हालत में रखें। दोपहिया वाहनों पर दो से ज्यादा लोग न बैठें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H