सोहराब आलम/ मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुरारपुर पंचायत के मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के आवास पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार कारतूस और लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कमरुद्दीन मियां आगामी चुनाव में माहौल को बिगाड़ने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही मोतिहारी एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुरारपुर गांव स्थित कमरुद्दीन मियां के घर पर एक साथ छापेमारी की। इस रेड में कई अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

कारबाइन, पिस्टल, 100 कारतूस और 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरुद्दीन मियां के घर से कारबाइन, पिस्टल, 100 से अधिक कारतूस और सात महंगी लग्जरी गाड़ियां मिलीं। जब्त हथियार अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं, जो किसी भी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने में सक्षम थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए और इनका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए होना था।

चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की थी साजिश

मोतिहारी एसपी ने बताया कि कमरुद्दीन मियां चुनाव के पहले दहशत फैलाकर अपने राजनीतिक प्रभाव को बढ़ाना चाहता था। उन्होंने कहा हमें पहले से सूचना थी कि कुछ असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने समय रहते कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है।

आरोपी गिरफ्तार, आगे की जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने कमरुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है कि इस अवैध गतिविधि के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। मोतिहारी पुलिस का कहना है कि लोकतंत्र को कमजोर करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।