अभिषेक सेमर, तखतपुर। नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही इन दिनों नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। परिवहन विभाग के नियमों को ताक में रखकर नगर पालिका तखतपुर की चारपहिया गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही है। तकरीबन एक दर्जन से अधिक गाड़िया रोज नगर की सड़कों पर फर्राटे भर रही है, लेकिन ना तो इन पर परिवहन विभाग कोई कार्रवाई कर रहा और ना तो पुलिस विभाग इनके ऊपर चलानी कार्रवाई कर रही है। नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। नगर पालिका को ना परिवहन विभाग का डर है ना ही पुलिस का खौफ है।
लोगों का कहना है कि अगर आम आदमी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों में सफर करता है या बगैर लाइसेंस के गाड़ी चलाता है तो उनके ऊपर सीधे चलानी कार्रवाई होती है, जिससे उनको मोटा रकम पटाना पड़ता है, लेकिन तखतपुर नगर पालिका की दर्जनभर से अधिक गाड़ियां सड़कों में खुलेआम बिना नंबर प्लेट के चल रही हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।


पेट्रोल-डीजल में बड़ा खेला होने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका में पिछले एक साल से अधिक समय से बिना नंबर प्लेट की गाड़ियां चल रही। उसके बाद भी जिम्मेदारों को भनक तक नहीं लगी। नंबर प्लेट नहीं लगने से कई तरह के सवाल जन्म ले रहे। कुछ पार्षद नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि अगर गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं है तो किस आधार पर डीजल और पेट्रोल गाड़ियों में डलवाया जा रहा है। पेट्रोल डीजल में भी कही ना कही बड़ा खेला किया जा रहा है इसलिए बिना नंबर की गाड़ियों के वाहन चल रहे हैं। कई गाड़ियों के सालों से फिटनेस भी चेक नहीं हुआ है। उसके बाद भी लगातार परिवहन विभाग को मुंह चिढ़ाते हुए लगातार वाहन सड़कों पर दौड़ रही है।
तुरंत नंबर प्लेट लगाने का निर्देश दिया है : सीएमओ
इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरेश सिंह ने कहा कि सभी गाड़ियों को नंबर प्लेट जारी हुआ है, लेकिन सफाई प्रभारी द्वारा नंबर प्लेट नहीं लगाया गया। इस संबंध में उनको नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। वाहनों में तुरंत नंबर प्लेट लगवाने प्रभारी को निर्देश दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें