Rajasthan News: जुलाई में अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ लगातार सार्वजनिक जीवन से दूर रहे। उनकी गैरमौजूदगी पर विपक्ष सवाल उठा रहा था। लगभग डेढ़ महीने बाद शुक्रवार को वह दिल्ली में अपने उत्तराधिकारी सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए। यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।

गहलोत ने साधा निशाना, चुटकी भी ली
धनखड़ के सामने आने पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ये तो आप मुझे खबर दे रहे हो कि धनखड़ साहब प्रकट हो गए हैं। अभी तक तो वो नजर ही नहीं आ रहे थे। हम सब, खासकर राजस्थान वाले, उनका इंतजार कर रहे थे क्योंकि वह हमारे ही प्रदेश के रहने वाले हैं। हमारे उनसे व्यक्तिगत संबंध भी हमेशा अच्छे रहे हैं।
गहलोत ने आगे कहा, अब आपने खुशखबरी दी है तो मैं अप्वाइंटमेंट लेता हूं और पूछता हूं कि कब मिलेंगे, कहां मिलेंगे, यहां आएंगे या हमें ही जाना पड़ेगा।
21 जुलाई को जब धनखड़ ने अचानक इस्तीफा दिया था, तब गहलोत ने इसे गंभीर मामला बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा और आरएसएस सत्ता के शीर्ष पदों पर बैठे व्यक्तियों पर अनुचित दबाव बना रहे हैं। गहलोत ने तब कहा था, मैंने जोधपुर में ही कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति दबाव में काम कर रहे हैं, आज यह सच सामने आ गया है। उन्होंने धनखड़ के एक पुराने बयान का हवाला देकर जोड़ा था, कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान