शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अश्लीलता को बढ़ावा देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी (Nude Party) का पोस्टर वायरल हो रहा है, जिससे हड़कंप मच गया है। इस संबंध में इंस्टाग्राम पर जारी पोस्टर में बिना कपड़ों के युवक-युवतियों को पार्टी में शामिल होने का इनविटेशन दिया गया है।


सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर
इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि न्यूड पार्टी शनिवार को आयोजित होने वाली है। हालांकि, पोस्टर में पार्टी स्थल का कोई भी पता या लोकेशन साझा नहीं किया गया है। राजधानी में अब इस तरह के पार्टी आयोजित कर समाज में अश्लीलता परोसने की तैयारी की जा रही है।

न्यूड पार्टी के साथ-साथ स्ट्रेंजर हाउस पार्टी (Stranger House Party) का भी पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पार्टी का आयोजन अपरिचित क्लब द्वारा 21 सितंबर को किया जा रहा है। इस पार्टी में यवाओं से अपनी शराब खुद लाने को कहा गया है।

इस मामले को लेकर रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि वायरल पोस्ट की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। सभी पोस्ट की तकनीकी स्तर पर जांच की जा रही है। इस तरह के आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूरे मामले की जांच कर इस पार्टी के आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें