गोंडा. करनैलगंज में एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा है. टीम ने तहसील से एक कानूनगो को हिरासत में लिया है. कानूनगो संजय शुक्ला के खिलाफ शिकायत की गई थी. जिसके बाद टीम ने ये कार्रवाई की है. टीम कानूनगो संजय शुक्ला को अपने साथ ले गई है. नगर कोतवाली में कानूनगो से पूछताछ की जाएगी. ये मामला करनैलगंज के तहसील परिसर का है.

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी राजस्व निरीक्षक संजय शुक्ला मूल रूप से लखनऊ के शक्तिनगर इंदिरानगर का रहने वाला है. पिछले करीब दो साल से करनैलगंज तहसील में तैनात था. पिछले एक साल से करनैलगंज तहसील के थाना परसपुर, शाहपुर धनावा निवासी राम कुमार को पैमाइश रिपोर्ट लगाने के लिए घूमा रहा था.

इसे भी पढ़ें : कमीशन का बीजेपी कनेक्शन! विधायक महेश त्रिवेदी के बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- पूरे बीजेपी में कमीशन फिक्स है, गुजरात के लोग भी कमीशन ले रहे हैं

बताया जा रहा है कि टीम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास किया गया था. जिसमें फंसकर आरोपी को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसे गोरखपुर के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.