पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचने वाले हैं। उनका यह दौरा न सिर्फ संगठनात्मक मजबूती के लिहाज से अहम है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तय करने में भी निर्णायक माना जा रहा है। नड्डा के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। जेपी नड्डा बिहार सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे । वहां से वे सीधे एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वे रविंद्र भवन जाएंगे जहां बीजेपी द्वारा आयोजित मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए चुनावी संदेश को घर-घर तक पहुंचाना है।

दोपहर में कोर कमेटी की अहम बैठक

नड्डा का सबसे अहम कार्यक्रम दोपहर बाद प्रदेश बीजेपी कार्यालय जाएंगे जहां पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता बीएल संतोष करेंगे। इसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की गहन समीक्षा की जायेगी। बूथ लेवल से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक की रिपोर्ट ली जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे गठबंधन की स्थिति और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी प्रारंभिक चर्चा हो सकती है

संगठन और सरकार दोनों मोर्चे पर एक्टिव बीजेपी

बीजेपी शीर्ष नेतृत्व बिहार में पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जहां जनसभाओं और बड़े आयोजनों के जरिए माहौल बनाने वाले है वहीं जेपी नड्डा संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने में जुटे हैं। बीजेपी मिशन बिहार 2025 की तैयारी में जुट गई है।