शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार, 15 सितंबर के बाद ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है, जबकि कल से इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत 41.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो कोटे से 11 प्रतिशत अधिक है। 30 से ज्यादा जिलों में सामान्य बारिश का कोटा फुल हो चुका है। मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में हाल बुरे हैं। 15 में से 5 जिले-खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी में 27 इंच पानी भी नहीं गिरा है।

एमपी में जब से मानसून एंटर हुआ, तब से पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में तेज बारिश हुई है। यहां बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहे। छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़, उमरिया समेत कई जिलों में बाढ़ आ गई। ग्वालियर-चंबल में भी मानसून जमकर बरसा है। यहां के सभी 8 जिलों में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H