जीतेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के फिंगेश्वर-महासमुंद मुख्य मार्ग पर शनिवार को स्कूल मर्जर के विरोध में छात्राओं ने चक्काजाम कर दिया. फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राओं का कहना है कि गलर्स और बॉयज स्कूल को आसपास में मर्ज कर दिया है. जिसकी वजह से वे अब स्कूल नहीं जाना चाहतीं. इस फैसले को निरस्त करने की मांग को लेकर छात्राएं गरियाबंद कलेक्टोरेट भी पहुंची थी, लेकिन यहां भी उनकी बार नहीं सुनी गई. मजबूर होकर आज छात्राएं मुख्य मार्ग पर बैठ गईं हैं.


इसे भी पढ़ें : CG News: पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में कॉलर पकड़कर भिड़े हवलदार, एक दूसरे की कर दी पिटाई… बना Video
बता दें कि गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्राएं गरियाबंद कलेक्ट्रेट पहुंची थीं और कलेक्टर से मुलाकात करने की कोशिश की थी. लेकिन कलेक्टर ने उनसे बिना मिले ही वहां से निकल गए, जिससे छात्राओं में और नाराजगी बढ़ गई.

दरअसल, युक्तियुक्तकरण के तहत फिंगेश्वर मुख्यालय में स्थित 425 संख्या वाले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को 225 संख्या वाले बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ मर्ज कर दिया गया है. इस फैसले के खिलाफ छात्राओं के साथ-साथ पालक और विद्यालय प्रबंधन समिति भी विरोध कर रहे हैं. छात्राओं का कहना है कि वे छात्रों के साथ एक ही स्कूल में पढ़ना नहीं चाहतीं, क्योंकि लड़के अक्सर उपद्रव करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें