अजयारिवंद नामदेव, शहडोल। बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल से एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लेबर रूम, जहां प्रसव पीड़ा से कराहती महिलाएं सुरक्षित इलाज की उम्मीद लेकर आती हैं, वहां इंटर्न लेडी डॉक्टरों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान मरीजों के सामने डॉक्टरों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई, जिससे भर्ती महिलाएं भयभीत हो गईं। 

मामला तब गरमाया जब पीड़ित महिला डॉक्टर शिवानी लाखिया ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी सहपाठी इंटर्न डॉक्टर ने बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया और कपड़े तक फाड़ दिए। इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी गई, इस पूरे घटनाक्रम को नर्सिंग स्टाफ, गार्ड और अन्य मेडिकल कर्मियों ने देखा, जिनके नाम गवाहों में दर्ज हैं।

READ MORE: 2 हत्याओं के बाद 3 और मर्डर की थी तैयारी: साइको किलर चढ़ा पुलिस के हत्थे, क्राइम सीरियल देखकर वारदात को देता था अंजाम, चौंकाने वाले खुलासे से पुलिस भी हैरान 

सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब लेबर रूम की CCTV फुटेज सामने आई, जिसमें मारपीट और बदसलूकी की पूरी वारदात कैद है। यही नहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो ने पूरे कॉलेज प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया है।

सूत्रों के मुताबिक,  इंटर्न डॉक्टर का यह पहला विवाद नहीं है। इससे पहले भी वह नफीस बस विवाद और महादेव प्रकरण जैसी कई घटनाओं में सुर्खियों में रह चुकी है। अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें प्रसव कराते समय डॉक्टर पर हमला करते हुए कैमरा तक छीना गया।

READ MORE: शहडोल में छात्रों को योग और सेल्फ डिफेंस की सौगात, पीएम उषा परियोजना के तहत 300 छात्र ले रहे विशेष प्रशिक्षण 

पीड़िता और स्टाफ ने आरोपी इंटर्न डॉक्टर के निलंबन के साथ-साथ आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्रबंधन और पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप भी लग रहे हैं। इस मारपीट कांड ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था और महिला डॉक्टरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलेज में इलाज कराने आई महिलाओं और उनके परिजनों का कहना है कि जिस जगह पर जीवन बचाने की जिम्मेदारी है, वहां खुद डॉक्टर ही हिंसक हो जाएं तो भरोसा कैसे कायम रहेगा। 

अब मामले की जांच और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन पर दबाव बढ़ गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H