पटना। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला और उसके पहले पति की लाशें धोबा नदी के किनारे संदिग्ध हालत में बरामद की गईं। दोनों की पहचान वीणा देवी (25) और सनोज कुमार (35) के रूप में हुई है। मामला प्रेम, शादी और अवैध संबंधों के जटिल जाल से जुड़ा नजर आ रहा है।घटना की शुरुआत तब हुई जब वीणा देवी के वर्तमान पति लौरिक कुमार ने 11 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि वीणा का अपहरण उसके पहले पति सनोज कुमार ने कर लिया है। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की, लेकिन अगले ही दिन दोनों की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

नदी किनारे अलग-अलग जगहों पर मिले शव

दोनों की लाशें धोबा नदी के किनारे अलग-अलग स्थानों से बरामद हुई हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।

एक महीने पहले की थी महिला ने दूसरी शादी

जानकारी के मुताबिक वीणा देवी की पहली शादी करीब 5 साल पहले सिरसी गांव के रहने वाले सनोज कुमार से हुई थी। सनोज पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बेटे भी हैं। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में तनाव आने लगा जिसके बाद वीणा अपने मायके लौट गई। करीब एक महीने पहले ही वीणा ने अपने पुराने ससुराल से महज 2 किलोमीटर दूर लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले लौरिक कुमार से दूसरी शादी कर ली थी।

दूसरी शादी के बाद हुई हत्या

वीणा के पहले पति सनोज के परिजन इस मामले में सीधा आरोप लगा रहे हैं कि लाशें मिलने से पहले महिला के दूसरे पति लौरिक कुमार ने ही दोनों की हत्या की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर पहले पति और उसके परिवार को फंसाने की कोशिश की गई थी।

हत्या या आत्महत्या? दो एंगल से जांच में जुटी पुलिस

पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी एंगल्स को खंगाला जा रहा है। दो प्रमुख थ्योरी पर पुलिस जांच में जुटी है

पुलिस को शक है कि यह मामला आत्महत्या का भी हो सकता है। वीणा की दूसरी शादी के बावजूद वह अपने पहले पति से मिलती थी। बताया जा रहा है कि उसका दूसरा पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। संभव है कि दोनों ने तंग आकर आत्महत्या कर ली हो।

वही पुलिस का ये भी कहना है कि दूसरी संभावना यह है कि महिला और उसके पहले पति की हत्या की गई है। वीणा के पहले पति से संपर्क को लेकर लौरिक नाराज था और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया और शवों को नदी के किनारे फेंक दिया।

जल्द हो सकता है खुलासा

पुलिस ने कहा है कि इस मामले को लेकर अलग-अलग टीमें बनाकर जांच की जा रही है। जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड (या आत्महत्या) से पर्दा उठेगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

ग्रामीणों में डर और आक्रोश

घटना के बाद लक्ष्मणपुर गांव समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग खुलकर अपनी बात कहने से कतरा रहे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर घटना को लेकर भारी गुस्सा भी है।