Highest T20I Score By Team : टी20 क्रिकेट में 200 रन बनना अब आम बात है, लेकिन जब कोई टीम 300 रन बना देती है तो यह इतिहास बनता है. क्योंकि 20 ओवरों के मैच में ऐसी बैटिंग किसी चमत्कार से कम नहीं होती. आइए जानते हैं सबसे बड़ा टोटल किस टीम के नाम है.

Highest T20I Score By Team: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अपने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर चर्चा में हैं. उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 सितंबर की रात मैनचेस्ट के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 में 2 विकेट खोकर 304 रन बना दिए. यह दो बड़ी टीमों यानी टेस्ट प्लेइंग नेशन के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा टोटल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक टीम ऐसी है, जिसने टी20 इंटरनेशनल में इससे भी बड़ा स्कोर किया है. इसका जवाब आप सोचें तो शायद वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का जहन में आएगा, लेकिन इनमें से कोई भी टीम वो नहीं है, जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया है.
यहां जिस टीम की बात हो रही है उसने 20 ओवरों के मैच में 344 रन कूट दिए थे. यह कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले साल ही हुआ था. आइए जानते हैं आखिर ये कमाल किस टीम ने किया था.
जिम्बाब्वे के नाम है सबसे बड़ा टोटल
T20I क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे टीम के नाम है. इस टीम ने साल 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 344 रन कूटकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उस मुकाबले में कप्तान सिकंदर रजा ने 43 गेंदों पर 133 रनों की धुआंधार पारी खेली थी.
खास बात ये है कि जिम्बाब्वे ही इकलौती ऐसी टीम है, जिसने T20I क्रिकेट के इतिहास में दो बार 285 रन का आंकड़ा पार किया है. जिम्बाब्वे ने सेशल्स के खिलाफ भी 2024 में 286 रन बोर्ड पर लगाए थे.
पहली बार इस टीम ने पार किया था 300 का आंकड़ा
यहां एक बात और आपको जानना चाहिए कि टी20 इंटरनेशनल में जिस टीम ने सबसे पहली बार 300 रनों की दीवार तोड़ी थी वो नापाल है. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स के दौरान यह कमाल किया था. 20 ओवर के मैच में उसने पहले 314 रन बनाए थे और फिर मंगोलिया को 41 रनों पर समेट दिया था.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टोटल बनाने वाली टीमें
- जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 23 अक्टूबर 2024 को नैरोबी में 344 रन बनाए थे.
- नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 27 सितम्बर 2023 को हांगझोऊ में 314 रन किए थे.
- इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 सितम्बर 2025 को मैनचेस्टर में 304 रन बनाए थे.
- भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद में 297 रन बनाए थे.
- जिम्बाब्वे ने सेशेल्स के खिलाफ 19 अक्टूबर 2024 को नैरोबी में 286 रन बनाए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक