Best iPhone for Creators: टेक्नोलॉजी डेस्क. Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को मार्केट में उतार दिया है. इस बार कंपनी चार नए मॉडल लेकर आई है, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone Air. हर मॉडल में क्रिएटर्स और वीडियोग्राफर्स को ध्यान में रखकर बड़े बदलाव किए गए हैं. अब सवाल यह है कि इनमें से कौन-सा iPhone फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी या व्लॉगिंग के लिए सबसे बेहतरीन साबित होगा? आइए एक-एक करके जानते हैं.

Also Read This: Lok Adalat: ट्रैफिक चालान माफ करवाने के लिए कल का सुनहरा मौका, साथ ले जाएं ये जरूरी डॉक्यूमेंट

iPhone 17 (Best iPhone for Creators)

इस बार स्टैंडर्ड iPhone 17 को भी बड़े अपग्रेड मिले हैं.

  • इसमें पहली बार ProMotion Display दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
  • फोन में Always On Display फीचर और 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है.
  • कैमरा सेटअप अब पूरी तरह से 48MP सेंसर पर शिफ्ट हो गया है. इसमें Fusion सेंसर और Ultra Wide लेंस शामिल है.
  • फोन में माइक्रो शॉट और 2X टेलीफोटो क्वालिटी मिलती है.
  • सेल्फी और व्लॉगिंग के लिए नया 18MP Center Stage कैमरा दिया गया है, जो AI फ्रेमिंग और ड्यूल कैप्चर सपोर्ट करता है. यानी फ्रंट और बैक कैमरे से एक साथ वीडियो शूट संभव है.

ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए iPhone 17 अब और भी बेहतर विकल्प बन चुका है.

Also Read This: इस देश ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उठाया अनोखा कदम, AI को बना दिया मंत्री !

iPhone Air (Best iPhone for Creators)

Apple ने इस बार एक बिल्कुल नया मॉडल पेश किया है – iPhone Air.

  • यह केवल 5.6mm मोटा है और अब तक का सबसे पतला iPhone है.
  • इसमें Titanium Body और 6.5 इंच का Super Retina XDR ProMotion Display दिया गया है.
  • परफॉर्मेंस के लिए इसमें A19 Pro चिपसेट लगाया गया है, जो इसे तेज और हल्का दोनों बनाता है.
  • कैमरे में 48MP का Fusion सेंसर और 18MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

जो लोग ज्यादा ट्रेवल करते हैं और चाहते हैं कि उनका फोन हल्का-फुल्का और स्टाइलिश हो, उनके लिए iPhone Air एक शानदार चॉइस है.

Also Read This: दिवाली से पहले EPFO सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी!अब PF होगा और भी आसान और तेज, ATM और UPI से भी होगी निकासी

iPhone 17 Pro और Pro Max (Best iPhone for Creators)

अगर बात सिर्फ कैमरे और प्रोफेशनल वीडियोग्राफी की हो, तो iPhone 17 Pro और Pro Max दोनों सबसे आगे हैं.

  • नया डिज़ाइन, एल्युमीनियम बॉडी और बेहतर थर्मल सिस्टम के साथ आते हैं.
  • कैमरे में 48MP का ट्रिपल सेटअप है, जिसमें नया Fusion Telephoto लेंस शामिल है.
  • Pro मॉडल में 4x और 8x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम मिलता है, जबकि Pro Max में 40x डिजिटल जूम तक की सुविधा है.
  • वीडियो रिकॉर्डिंग में ये फोन ProRes RAW, Apple Log 2 और Genlock सपोर्ट देते हैं, जिससे इन्हें फिल्म मेकिंग तक में यूज किया जा सकता है.
  • खासतौर पर iPhone 17 Pro Max की बैटरी लाइफ अब तक की सबसे लंबी है, जिसमें करीब 37 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है.

Also Read This: Flipkart Big Billion Days 2025: सबसे बड़ी स्मार्टफोन डील्स का खुलासा, जानें कितना मिलेगा डिस्काउंट

कौन-सा iPhone खरीदना होगा सही? (Best iPhone for Creators)

  • शॉर्ट वीडियो और व्लॉगिंग – iPhone 17 सबसे बेस्ट और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है.
  • ट्रैवल और स्टाइल – iPhone Air हल्का और आकर्षक है, जो हमेशा सफर करने वालों के लिए बढ़िया रहेगा.
  • प्रोफेशनल वीडियोग्राफी और फिल्म मेकिंग – iPhone 17 Pro और Pro Max दोनों ही बेहतरीन हैं, जहां Pro Max सबसे पावरफुल कैमरा और बैटरी लाइफ ऑफर करता है.

Also Read This: ट्रंप के तेवर ढीले पड़ते ही US कंपनी GE ने HAL को तीसरा F-404 इंजन सौंपा, तेजस में होगा इस्तेमाल