प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे के दौरान फिलहाल मिजोरम में हैं। उन्होंने आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सबसे अहम परियोजना के रूप में उन्होंने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ती है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह परियोजना राज्य के आर्थिक विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण योगदान देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौसम की खराबी के कारण समारोह स्थल तक नहीं पहुँच पाए। इसके बावजूद उन्होंने एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर आइजोल से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत हुई। इसके बाद आइजोल पूर्वोत्तर राज्यों की चौथी राजधानी बन गई जो देश की राजधानी से रेल मार्ग से जुड़ी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में कहा कि यह दिन राष्ट्र और खासकर मिजोरम की जनता के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया कि आज से आइजोल भारतीय रेलवे मानचित्र पर जुड़ गया है। प्रधानमंत्री ने कहा: “मैं मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर हूं। दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मैं आपके बीच आइजोल नहीं आ सका, लेकिन इस माध्यम से भी मैं आपका प्यार और स्नेह महसूस कर रहा हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर 05609 बरबई–कोलकाता, 05610 सायरंग–गुवाहाटी और सायरंग–आनंद विहार टर्मिनल के बीच सेवाएं शुरू की। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि बरबई से सायरंग तक बनी नई रेल लाइन पर्वतीय क्षेत्र से होकर गुजरती है। यह कार्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन रेलवे के इंजीनियर्स और कर्मचारियों ने कठिन परिश्रम से इसे पूरा किया। इस रेल लाइन में शामिल हैं: 45 सुरंगे, 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल, 5 रोड ओवर ब्रिज और 6 रोड अंडर ब्रिज इस परियोजना से मिजोरम की परिवहन सुविधा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

कुतुब मीनार से भी अधिक ऊंचा पुल

रिपोर्ट के मुताबिक, पुल संख्या 144 रेलवे पुलों में दूसरा सबसे ऊंचा पुल है। इसकी ऊंचाई 114 मीटर है, जो कुतुब मीनार से 42 मीटर ऊंचा है। बरबई–सायरंग रेल लाइन हरे-भरे पहाड़ों और घाटियों के बीच से होकर गुजरती है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि इस लाइन के बन जाने से आइजोल पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इस परियोजना से होने वाले लाभ:

पर्यटन को बढ़ावा, क्योंकि आवागमन के साधन सुलभ हो गए हैं.

लोगों को देश के अन्य हिस्सों में आवागमन में सुविधा

माल ढुलाई आसान होगी और स्थानीय उत्पाद रेलमार्ग से अन्य जगह भेजे जा सकेंगे

रोजगार के अवसर और लोगों की आय बढ़ेगी

मिजोरम में परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर दौरे पर जाएंगे। वहां वे 8,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक