Jitiya 2025 Kab Hai : जितिया कब है? क्या है नहाय-खाय की तिथि, जानिए सबकुछ
संतान की लंबी आयु के लिए रखे जाना वाला जितिया व्रत (जिउतिया) पूर्वी भारत में काफी लोकप्रिय है.
ये उपवास कठिनतम व्रत में से एक है.
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आने वाला ये व्रत विशेषकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है.
इस बार ये व्रत 13 सितंबर शनिवार को नहाय-खाय से प्रारंभ होगा और फिर रविवार से 24 घंटे का निरजला व्रत प्रारंभ होगा.
· नहाय-खाय आज 13 सितंबर को रखा जाएगा.
· अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 14 सितंबर 8:51 AM से प्रारंभ होगी
· अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 सितबंर 5:36 AM पर खत्म
· ओठगन रविवार को सूर्योदय से पहले और पारण 15 सितंबर को 6:27 AM
Hansika Motwani और उनकी मां पर एक्स भाभी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- दबाव में बेचना पड़ा फ्लैट
Learn more