Jitiya 2025: जानिये जितिया व्रत में क्या करें और क्या न करें...
जितिया व्रत में क्या करें, चलिए जानते...
· व्रत के दिन सत्य, संयम और शुद्ध आचरण बनाए रखें.
· पूजा करते समय संकल्प अवश्य लें कि यह व्रत संतान की रक्षा हेतु किया जा रहा है.
स्नान और पूजन गंगा जल या स्वच्छ जल से करें.
· दिनभर भगवान का ध्यान करें और धार्मिक ग्रंथों का पाठ करें.
· व्रत के पारण में सात्विक भोजन ग्रहण करें.
जितिया व्रत में क्या न करें, चलिए...
· व्रत के दौरान अशुद्ध या अपवित्र वस्त्र धारण न करें.
· किसी भी प्रकार का मांसाहार, मदिरा या तामसिक भोजन न करें.
· दिनभर में झगड़ा, क्रोध, चुगली, और अपशब्द बोलने से बचें.
· व्रत के समय जल का भी सेवन वर्जित है, अतः नियम भंग न करें.