Asia Cup 2025: IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं. इस मैच में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अकेले ही पाकिस्तान टीम की धज्जियां उड़ा सकता है.

Asia Cup 2025: IND vs PAK: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. इस सीजन फैंस अगर किसी दिन का इंतजार कर रहे हैं तो वो 14 सितंबर है. इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है. हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने की उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास कई मैच विनर मौजूद हैं, लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सबसे बड़ा दांव भारत के स्पिन जादूगर कुलदीप यादव पर रहेगा. इस स्टार स्पिनर के आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप हमेशा ही घातक साबित हुए हैं और इस बार भी वही टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार होंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है कुलदीप यादव का रिकॉर्ड

चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक सभी फॉर्मेट में 6 मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 54 ओवर गेंदबाजी की है और सिर्फ 210 रन दिए हैं. इकोनॉमी सिर्फ 3.89 रही है और औसत महज 14.0 का रहा है. यानी कुलदीप हर फॉर्मेट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने साबित हुए हैं. पाक के खिलाफ हर 14 रन देने के बाद कुलदीप एक विकेट लेते हैं.

एशिया कप 2025 के पहले मैच में दिखाया कमाल

कुलदीप यादव इसलिए भी पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट सकते हैं, क्योंकि वो बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में उन्होंने यूएई के खिलाफ 2.1 ओवर में 4 विकेट निकाल दिए थे. 3 विकेट तो एक ही ओवर में आए थे. यह मैच दुबई में खेला गया था. जहां भारत-पाकिस्तान के बीच मैच तय है. वहां की पिच कुलदीप को मदद करती है. लिहाजा वो पाकिस्तान टीम के लिए बससे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

टीम इंडिया पहला मैच जीत चुकी है

टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और कुलदीप यादव ने आते ही खेल पलट दिया था. उन्होंने सिर्फ 2.1 ओवर फेंके और 4 विकेट झटक लिए. उनकी गेंदबाजी के दम पर यूएई की पूरी टीम महज 57 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत ने मात्र 4.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. अब भारतीय टीम अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में ही खेलने उतरेगी.

कुलदीप का T20I रिकॉर्ड

कुलदीप यादव का करियर बेहद शानदार है. टी20 में उन्होंने अब तक मेन इन ब्लू के लिए 41 मैच खेले और 73 विकेट झटके हैं. हाल में वो इंग्लैंड टूर पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. वो करीब डेढ़ साल बाद टी20 में मैदान पर उतरे हैं. खास बात ये है कि टीम इंडिया ने उनकी मौजूदगी में 27 मैच जीते हैं और इनमें कुलदीप ने 61 विकेट अपने नाम किए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H