अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर आतंक मचा दिया। शुक्ल पिपरिया गांव के हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने मंदिर का छत्र और मुकुट चोरी कर लिया, जबकि बम्हनी गांव में भी चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर सोना, चांदी और नकदी पार कर दी। चोरी की इन घटनाओं से दोनों गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने सुबह घटनास्थल देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मंदिर से चोरी की वारदात
रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर का ताला तोड़ा। सुबह ग्रामीणों ने मंदिर का ताला टूटा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग इस चोरी से सकते में हैं।
बम्हनी गांव में घर में सेंधमारी
इसी दौरान थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव में भी चोर सक्रिय रहे। मकरंद सिंह के घर की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने सोना, चांदी और नगदी चोरी कर ली। चोरी के बाद चोर तीन पेटियां खाली करके जंगल में छोड़ गए। पीड़ित ने बताया कि चोरी गई संपत्ति की कीमत लगभग चार लाख रुपए है।
गांव में दहशत का माहौल
इन घटनाओं के बाद शुक्ल पिपरिया और बम्हनी गांव में लोगों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण डर के कारण रात में घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि दोनों गांवों में चोरी की शिकायत दर्ज की गई है। डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें