एमएक्स प्लेयर पर इन दिनों ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी नजर आ रहे हैं. शो में वो भले ही शांत दिख रहे हैं, लेकिन शो के पावर प्ले वीकेंड में उनको जमकर डांस करते देखा गया है. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को कंटेस्टेंट अरबाज पटेल (Arbaz Patel) पर भड़कते और उन्हें चेतावनी देते देखा जा सकता हैं.

शो में भोजपुरी गाने पर थिरके पवन सिंह
बता दें कि सामने आए प्रोमो में पवन सिंह (Pawan Singh) को आकृति नेगी (Aakriti Negi) के साथ भोजपुरी गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. गाना ‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई’ पर दोनों को जबरदस्त ठुमका लगाते देखा जा सकता है. उनके साथ बांकी प्रतियोगी भी दूर में झूमते नजर आए हैं. तभी अचानक प्रोमो का रूख बदल जाता है और शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को कंटेस्टेंट अरबाज पटेल (Arbaz Patel) पर भड़कते देखा गया.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
अरबाज पटेल पर भड़के अशनीर ग्रोवर
सामने आए इस प्रोमो में शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को कंटेस्टेंट अरबाज पटेल (Arbaz Patel) पर लाथापाई के लिए आगबबूला होते दिखा जा सकता है. अशनीर ने कहा, ‘तीन प्रकार के खंबे होते हैं, एक बिजली का होता है और कुछ फालतू के होते हैं. आप वही खंबे बने हुए हैं. आपको तीन शब्द बोलना हो, तो क्या बोलेंगे?’ इसके जवाब में अरबाज कहते हैं, ‘जो उखाड़ना है उखाड़ लो.’ फिर अशनीर गुस्से से उन्हें कहते हैं कि जाओ यहां से. बाद में शो होस्ट ने अरबाज से कहा कि अगर वो किसी के साथ फाइट करते हैं, तो अशनीर वीकएंड के बीच में आके उन्हें शो से बाहर निकाल देंगे.
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
कौन-कौन हैं ‘राइज एंड फॉल’ में कंटेस्टेंट
बता दें कि एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में कुल 16 कंटेस्टेंट शामिल हैं. इसमें अभिनेता अर्जुन बिजलानी, कुबेर सैत, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, हास्य कलाकार कीकू शारदा, ट्रांस क्रिकेटर अनाया बांगर, व्लॉगर आरुष भोला और अरबाज पटेल और आकृति नेगी समेत भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह भी कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक