नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने SP आफिस में ज्ञापन सौंपकर न्यूड पार्टी पर रोक लगाने और आयोजकों की गिरफ्तारी की मांग की है. न्यूड पार्टी पर रोक नहीं लगाने पर कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल एवं मो. सिद्धिक ने कहा, शासन-प्रशासन ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने में सक्षम नहीं होगा तो शहर की जनता के साथ हम ऐसे अश्लील आयोजन को रोकेंगे. शहर नग्नता बर्दाश्त नहीं करेगा। 21 सितम्बर को रायपुर में आयोजित होने वाली तथाकथित “न्यूड पार्टी” का सोशल मीडिया में खुलेआम प्रचार किया जा रहा है। यह न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक मूल्यों पर सीधा आघात है बल्कि सरकार और प्रशासन की उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण भी है.

इसे भी पढ़ें – NUDE PARTY विवाद: रायपुर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, क्राइम ब्रांच कर रही पूछताछ

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले क्लबों में आयोजनों के बहाने ड्रग्स और शराब परोसी जाती रही। अब नग्नता के नाम पर खुलेआम शहर की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सरकार और पुलिस प्रशासन की शह के बिना इस तरह का आयोजन संभव ही नहीं है. कन्हैया अग्रवाल ने सवाल उठाया कि आखिरकार किसके संरक्षण में ये इवेंट कंपनियां लगातार रायपुर को कलंकित कर रही है? क्या सरकार की नजर सोशल मीडिया पर चल रहे इन विज्ञापनों पर नहीं है? क्या भाजपा सरकार का पूरा तंत्र ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने वालों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है?

उन्होंने कहा कि रायपुर की जनता अपने शहर को बदनाम होते कदापि नहीं देख सकती। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि प्रस्तावित “न्यूड पार्टी” पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। आयोजकों पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्हें संरक्षण देने वाले सफेदपोश लोगों के नाम उजागर कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए. मो. सिद्धिक ने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो यह साबित होगा कि सरकार स्वयं ऐसे आयोजनों की साझेदार है। उस स्थिति में जनता कांग्रेस के साथ मिलकर इस तरह के असंस्कारी आयोजनों को किसी भी कीमत पर होने नहीं देगी. कन्हैया अग्रवाल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि रायपुर की अस्मिता पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि सरकार और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं तो कांग्रेस जनता के साथ मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से इस अश्लील आयोजन को रोकने मैदान में उतरेगी।