रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) की जगह अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होस्ट करते नजर आएंगे. हाल ही में शो का एक प्रोमो सामे आया है, जिसमें दोनों फनी अंदाज में प्रतियोगियों की क्लास ले रहे हैं. ये दोनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) का प्रमोशन करने इस शो में आए हैं.

प्रतियोगियों का मजाक उड़ा रहे अक्षय और अरशद
बता दें कि प्रोमों में देखा जा सकता है कि अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आते ही प्रतियोगियों को कहा, ‘आप लोग इतना क्यों तैयार होकर बैठे हैं, शादी में जाना है.’ फिर अरशद बोले, ‘बसीर ने तो कपड़े भी नहीं पहने हैं.’ आगे वह नीलम को कहते हैं, ‘आप तो गुडियों में फंस गईं है.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
अक्षय ने की कुनिका की तारीफ
प्रोमों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक्ट्रेस कुनिका सो कहा- ‘आपके साथ मैंने ‘खिलाड़ी’ में एक गाना किया था, आप आज भी वैसी ही दिखती हैं.’ कुनिका ने जब थैंक्स कहा तो अक्षय बोले, ‘अरे, ऐसा कहना पड़ता है.’ यह सुनकर सबकी हंसी छूट गई. आखिर में अभीषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने अक्षय कुमार और अरशद के बारे में कहा- ‘दोनों भाई, तबाही हैं.’
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
कब आएगी ‘जाॅली एलएलबी 3’
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) की बात करें, तो ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अक्षय और अरशद ने वकील जॉली का किरदार ही निभाया है. इनके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक