अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। बताया गया है कि यह कर्मचारी आउटसोर्स कर्मचारी था और लाइट बंद करने का परमिट लेकर बिजली सुधार कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक लाइन चालू कर दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना विद्युत वितरण कंपनी के लापरवाही से हुई थी इसलिए ग्रामीणों ने आज ग्राम चांद बड़ा के नजदीक काफी देर तक चक्का जाम किया और दोषी बिजली अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
READ MORE: पति है या हैवानः पत्नी को मोमोज में नशे की दवा खिलाकर दोस्तों से कराया गैंगरेप, पति समेत 3 के खिलाफ FIR
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खंडवा निवासी विजय कुमार उम्र 30 साल विद्युत मंडल खजुरिया बंगाल में आउटसोर्स कर्मचारी था। आज सुबह लाइट ठीक करने के लिए ग्राम खंडवा में कार्य कर रहा था। परमिट लेने के बाद भी अचानक आए करंट के कारण कर्मचारी विजय की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामवासियों ने आज ग्राम चांदबढ़ पर चक्का जाम किया। काफी देर तक ग्रामीण चक्का जाम कर नारेबाजी करते रहे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। यह घटना विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है इसलिए विद्युत वितरण कंपनी का कोई भी अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। घटना के बाद विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें