चंडीगढ़. पिछले कई हफ्तों से बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब में अब हालात धीरे-धीरे सुधरने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी कमी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी का स्तर कम हुआ है और टूटे या कमजोर बांधों की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में आज कई जगहों पर बारिश की आशंका जताई गई है। यदि वहां भारी बारिश होती है, तो पंजाब की राहत टीमें सतर्क रहेंगी। सरहदी इलाकों में हुए नुकसान का सर्वेक्षण शुरू हो गया है, और नदियों का जलस्तर भी कम हुआ है। हालांकि, गांवों के खेतों में 3 से 4 फीट तक रेत जमा हो गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस पटियाला में और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस बठिंडा में रिकॉर्ड किया गया। प्रमुख शहरों में अमृतसर का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री (कुल बारिश 651.9 मिमी), जालंधर का 32 डिग्री (कुल बारिश 902.7 मिमी), और लुधियाना का 25.5 डिग्री (कुल बारिश 798.2 मिमी) रहा। इन शहरों में अभी बारिश का कोई विशेष अलर्ट नहीं है।
पहाड़ी इलाकों में बारिश कम होने के बाद पंजाब में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। सरकार की टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं, और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर हिमाचल और जम्मू से आने वाली बारिश की स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।
- लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद BJP नेत्री राधिका खेड़ा ने की मांग, कहा- सौम्या चौरसिया और दीपक टंडन के बीच संबंधों की जांच हो
- जमीन दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी
- दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा? 2 हिरणों की मौत से बढ़ी चिंता
- ‘सेना परिवार के साथ सरकार खड़ी…’, विजय दिवस पर CM धामी का बड़ा बयान, कहा- शहीदों के परिवारों को 1.5 करोड़ की मदद
- पश्चिम बंगाल में ये कैसा चमत्कार? दो बेटों वाला वोटर जिसकी उम्र महज 5 साल



