Ashneer mansion: महल से कम नहीं है राइज एंड फॉल के होस्ट अशनीर ग्रोवर का घर

शार्क टैंक फेम और बिजनेस टाइकून अशनीर ग्रोवर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

इन दिनों वह अपने नए शो राइज एंड फॉल को लेकर चर्चा में हैं.

इसी बीच फिल्म मेकर फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ उनके घर पहुंचीं और वहां का शानदार टूर कराया.

अशनीर का आलीशान घर हर तरफ से बेहद खूबसूरत और महंगी चीजों से सजा हुआ है. आइए, एक नजर डालते हैं उनके शानदार घर पर.

अशनीर का डाइनिंग एरिया भी बहुत शानदार है. सफेद मार्बल की डाइनिंग टेबल की खूबसूरती की फराह खान ने भी तारीफे की.

अशनीर ने घर के एक खास हिस्से को बार के लिए बनाया गया है. फराह ने ध्यान दिया कि बार के पास अशनीर के पिता की तस्वीर रखी हुई थी.

अशनीर और माधुरी की बेटी का रूम भी बहुत सुंदर था. पूरे रूम मे गर्ली एस्थेटिक है.

टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर रोनित रॉय और राम कपूर में कौन है ज्यादा अमीर?