देहरादून. हरिद्वार-2027 कुंभ मेले (Haridwar-2027 Kumbh Mela) को सुव्यवस्थित एवं दिव्य और भव्य ढंग से आयोजित करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में जनप्रतिनिधियों, स्टेक होल्डर, श्री गंगा सभा, व्यापार मंडल, प्रेस क्लब और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसमें सभी से सुझाव लिए गए.

बैठक में मुख्य सचिव ने सभी जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं से आए पदाधिकारियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला का सफल संचालन और भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है ताकि सभी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके.

इसे भी पढ़ें : कुट्टू का आटा बेचने वाले सावधान! जरा सी गलती और पड़ सकते हैं लेने के देने, नवरात्र और त्योहारों को देखते हुए प्रदेश में होने वाला है ये काम

मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी का सहयोग हर कुंभ मेले में उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ मेले को भी सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है जिससे कि कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित किया जा सके.

मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी सुझाव दिए गए हैं और जो भी व्यवस्थाएं कराई जानी है उसके लिए मेला अधिकारी एवं जिला अधिकारी द्वारा बैठक में आए सभी सुझावों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन पर जो भी कार्रवाई की जानी है वह संबंधित विभाग द्वारा तत्परता से कराई जाएगी.