कुंदन कुमार/पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व पर करारा हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अब जाकर मणिपुर जाना बहुत देर से उठाया गया कदम है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी निशाने पर लिया और उनके खिलाफ तीखे शब्दों का प्रयोग किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मणिपुर में लंबे समय से हिंसा और आंदोलन चल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ने वहां जाकर हालात का जायजा लेने में बहुत ज्यादा देरी कर दी। उन्होंने कहा अब जाकर प्रधानमंत्री मणिपुर पहुंचे हैं, जबकि वहां महीनों से हालात खराब हैं। ये दौरा बहुत पहले होना चाहिए था। तेजस्वी ने सुझाव दिया कि अगर प्रधानमंत्री मणिपुर गए हैं, तो असम में चल रहे आंदोलनों का भी दौरा कर लेना चाहिए था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार को पूर्वोत्तर के लोगों की तकलीफों की सुध अब आ रही है, जो दिखाता है कि संवेदनशीलता केवल दिखावे की है।
जेपी नड्डा पर भी बरसे तेजस्वी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में शायद ही कोई उन्हें जानता हो। जेपी नड्डा को बिहार का एक प्रतिशत भी लोग नहीं पहचानते। वे सिर्फ लालू जी और मुझे गाली देकर अपनी राजनीतिक दुकान चला रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में इतनी देरी क्यों हो रही है। तेजस्वी ने भाजपा नेतृत्व पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी के शीर्ष पर पारदर्शिता नहीं है वह देश को क्या दिशा देगी?
गाली देकर दुकान चला रही है भाजपा
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा को जब भी कोई मुद्दा नहीं मिलता तो वह लालू यादव और तेजस्वी यादव को निशाना बनाकर सस्ती राजनीति करने लगती है। उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि यह सब ध्यान भटकाने की कोशिशें हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें