Bike Engine Maintenance Tips: बाइक खरीदना जितना आसान है, उसका सही तरीके से इस्तेमाल करना और देखभाल करना उतना ही मुश्किल काम है. अक्सर लोग इसे हल्के में ले लेते हैं, खासकर युवा जोश में. कई बार नौजवान तेज़ रफ्तार में बाइक दौड़ाते हैं, बिना यह सोचे कि यह उनकी सुरक्षा और बाइक दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
बाइक का इंजन गाड़ी का दिल होता है. अगर यह खराब हो जाए, तो बाइक का चलना मुश्किल हो जाता है. कई बार लोग अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से इंजन पर दबाव पड़ता है और उसकी उम्र कम हो जाती है. आइए जानते हैं ऐसी आदतों के बारे में जिन्हें छोड़ना बेहद जरूरी है.
Also Read This: ग्लोबल ब्रोकरेज ने दिखाई हरी झंडी, इन 3 ऑटो सेक्टर के शेयरों से चमकेगा पोर्टफोलियो

Bike Engine Maintenance Tips
1. समय पर इंजन ऑयल न बदलना (Bike Engine Maintenance Tips)
इंजन ऑयल बाइक के इंजन को सही तरीके से चलने में मदद करता है. यह पार्ट्स को चिकनाई देता है और घर्षण (friction) कम करता है. अगर आप समय पर इंजन ऑयल नहीं बदलते, तो यह गाढ़ा और काला हो जाता है. ऐसे में इसकी असरदार चिकनाई खत्म हो जाती है और इंजन के पार्ट्स तेजी से घिसने लगते हैं. नतीजा – इंजन जल्दी खराब हो सकता है. इसलिए तय समय पर इंजन ऑयल बदलवाना जरूरी है.
2. गलत गियर में बाइक चलाना (Bike Engine Maintenance Tips)
ट्रैफिक या चढ़ाई-उतराई पर कई लोग बाइक को गलत गियर में चलाते हैं. जैसे कम स्पीड पर हाई गियर का इस्तेमाल करना या तेज रफ्तार में लो गियर में बाइक दौड़ाना. ऐसा करने से इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है और वह गरम हो जाता है. लगातार ऐसा करने से इंजन की लाइफ कम हो जाती है. इसलिए हमेशा स्पीड के हिसाब से सही गियर चुनें.
Also Read This: E20 फ्यूल विवाद पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- ‘बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर पेड कैंपेन चलाया’
3. क्लच का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल (Bike Engine Maintenance Tips)
कई लोग ट्रैफिक में क्लच दबाकर ही रखते हैं या धीरे चलते वक्त बार-बार क्लच का इस्तेमाल करते हैं. इससे क्लच प्लेट्स जल्दी घिस जाती हैं. चूंकि क्लच प्लेट्स सीधे इंजन से जुड़ी होती हैं, उनकी खराबी का असर इंजन पर पड़ता है. क्लच का इस्तेमाल केवल गियर बदलते समय ही करें और गियर शिफ्ट करने के बाद लीवर को पूरी तरह छोड़ दें.
4. बाइक की सर्विस में लापरवाही (Bike Engine Maintenance Tips)
बहुत से लोग बाइक की सर्विस टालते रहते हैं. जबकि रेगुलर सर्विस बेहद जरूरी है. सर्विस के दौरान एयर फिल्टर, स्पार्क प्लग और चेन जैसी चीजें चेक होती हैं. अगर एयर फिल्टर गंदा हो जाए, तो इंजन को सही मात्रा में हवा नहीं मिलती. इससे बाइक की माइलेज घट जाती है और इंजन पर दबाव बढ़ जाता है. समय-समय पर सर्विस कराने से छोटी समस्याएं भी पहले ही पकड़ी जाती हैं और इंजन सुरक्षित रहता है.
Also Read This: E20 के बाद डीजल में भी नया फॉर्मूला: जल्द आइसोब्यूटेनॉल ब्लेंडिंग होगी शुरू, Nitin Gadkari ने दी जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें