झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सांप का खतरा मंडरा रहा है। जिले के कटेरा थाना क्षेत्र में सांप के डसने से शर्मन देवी नाम की महिला की मौत हो गई। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हुई। मृतका अपने पति और चार बच्चों का सहारा थीं। तीन बेटियों और एक बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
घर में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार में मातम और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही वन विभाग को बुलाकर सांप को पकड़ने की कयावद शुरू हो गई है।
READ MORE: सबका छोड़िए, यहां अपनों का विश्वास नहीं जीत पा रही भाजपा… लाठीचार्ज में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के बड़े भाई का UP सरकार से उठा भरोसा, कहा- सबकी मिलीभगत और…
बैंकर्स कॉलोनी में निकला जहरीला सांप
वहीं जिले के भोजला गांव और महानगर की बैंकर्स कॉलोनी में खतरनाक जहरीले सांप निकलने से हड़कंप मच गया। भोजला गांव में प्रधान के घर सीढ़ियों के नीचे कोबरा छुपा मिला, जो सामान उठाते ही फुफकारने लगा। परिजन छत पर चढ़ गए और आसपास के लोग दूर हो गए। वन विभाग की टीम ने 4 घंटे की मशक्कत और दीवार तोड़कर कोबरा को पकड़ा। गुस्साए कोबरा ने छड़ी तक डसने की कोशिश की।
READ MORE: ये पलगाम हमले में जान गंवाने वालों का अपमान…भारत-पाक मैच को लेकर आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजन भड़के, कह दी बड़ी बात
वहीं, बैंकर्स कॉलोनी में रसेल वाइपर दिखने पर लोग उसे अजगर समझकर वीडियो बनाने लगे, लेकिन फुफकार सुनते ही दूर भाग गए। वन विभाग ने दोनों सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। पूरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें