लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का विमोचन किया. साथ ही, नवनिर्मित सुविधाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं चिकित्सा-शिक्षा, रोगी सेवा, अनुसंधान और प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभाओं को सम्मानित भी किया.

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 19 वर्षों में 20 बेड का अस्पताल इतनी तेजी के साथ 1,375 बेड का एक बेहतरीन संस्थान बन जाए और ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ के रूप में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए उत्सुक दिखाई दे, यह विरले ही देखने को मिलता है. सीएम ने कहा कि हमारे जीवन की तीन स्थितियां होती हैं- प्रवृत्ति, विकृति और संस्कृति, संस्कृति का एक बेहतरीन उदाहरण डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने प्रस्तुत किया है.
इसे भी पढ़ें : हर सनातनी का हो यही प्रण, धार्मिक प्रतीकों के साथ ही राष्ट्रीय प्रतीकों का भी हो सम्मान : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान प्रदेश के अंदर टॉप-3 चिकित्सा संस्थान के रूप में स्थापित हो चुका है. यह दिखाता है कि हमारी दिशा सही है, हमारी लीडरशिप सही है. मुझे इस बारे में संतुष्टि होती है. सीएम योगी ने कहा कि हमने प्रदेश में इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह समाप्त कर दिया है. आज हर जनपद में ICU की सुविधा है, मिनी ICU है और डायलिसिस की सुविधा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें