Jitiya Vrat 2025: 14 या 15 सितंबर कब है जितिया व्रत, जान लें सही डेट

अष्टमी तिथि की शुरुआत रविवार, 14 सितंबर को सुबह 5 जकर 4 मिनट से हो जाएगी और 15 सितंबर को सुबह 3 बजकर 6 मिनट तक रहेगी.

उदयातिथि 14 को रहेगी, इसलिए व्रत भी 14 सितंबर 2025 को ही रखा जाएगा और 15 सितंबर को व्रत का पारण किया जाएगा.

इससे पहले 13 सितंबर को जितिया व्रत का नहाय-खाय होगा.

बता दें कि जितिया व्रत के नियम नहाय-खाय से ही शुरू हो जाते हैं. इस दिन से व्रती को पूर्ण शुद्धता का पालन करना होता है.

बता दें कि जितिया व्रत के नियम नहाय-खाय से ही शुरू हो जाते हैं. 

इस दिन से व्रती को पूर्ण शुद्धता का पालन करना होता है.

Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत में आधी रात को क्यों खाते हैं दही-चूड़ा?