Rajasthan News: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 13 और 14 सितंबर को खातीपुरा, सांगानेर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, बांदीकुई, नागौर सहित कई शहरों के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी और आवागमन की परेशानी से निजात मिलेगी।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 13 सितंबर को भगत की कोठी (जोधपुर) – खातीपुरा (जयपुर), हिसार – खातीपुरा, रेवाड़ी – जयपुर, भगत की कोठी – दुर्गापुरा, नागौर – खातीपुरा, नागौर – सांगानेर, बांदीकुई – जयपुर, जयपुर – सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर – खातीपुरा जैसी ट्रेनें संचालित होंगी। इसी दिन सवाईमाधोपुर – जयपुर, जयपुर – रेवाड़ी, जयपुर – बांदीकुई और बीकानेर – चूरू के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 14 सितंबर को सांगानेर – नागौर, खातीपुरा – श्रीगंगानगर और खातीपुरा – हिसार ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी।
विशेष रूप से, गाड़ी संख्या 04737 (बीकानेर – चूरू परीक्षा स्पेशल) 13 और 14 सितंबर को शाम 7:05 बजे बीकानेर से रवाना होकर रात 10:10 बजे चूरू पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04738 (चूरू – बीकानेर) रात 10:45 बजे चूरू से प्रस्थान कर सुबह 1:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें श्रीडूंगरगढ़ और रतनगढ़ स्टेशनों पर रुकेंगी। यह कदम परीक्षा के दौरान यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- उत्तराखंड के 25वें ‘बर्थडे’ पर पीएम मोदी ने दिया करोड़ों का तोहफा, 8 हजार करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
- जिंदगी का काल बनी रफ्तारः रोडवेज बस ने बाइक को मारी ठोकर, एक युवती की मौत, एक युवक समेत 2 घायल
- MP सड़क हादसे में 2 की मौत, 5 से ज्यादा घायल: कटनी में ऑटो से भिड़ंत के बाद तालाब में गिरी Car, बैतूल-उज्जैन हाईवे पर डिवाइडर पर चढ़ी Scorpio
- Business Leader : शिक्षा के आलोक स्तंभ और MATS University के प्रणेता गजराज पगारिया, जानिए उनकी सफलता की प्रेरक यात्रा
- जापान में 24 घंटे के भीतर आए भूकंप के कई झटके, सबसे बड़ा 6.8 तीव्रता का… सुनामी का अलर्ट जारी

