Rajasthan News: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 13 और 14 सितंबर को खातीपुरा, सांगानेर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, बांदीकुई, नागौर सहित कई शहरों के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी और आवागमन की परेशानी से निजात मिलेगी।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 13 सितंबर को भगत की कोठी (जोधपुर) – खातीपुरा (जयपुर), हिसार – खातीपुरा, रेवाड़ी – जयपुर, भगत की कोठी – दुर्गापुरा, नागौर – खातीपुरा, नागौर – सांगानेर, बांदीकुई – जयपुर, जयपुर – सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर – खातीपुरा जैसी ट्रेनें संचालित होंगी। इसी दिन सवाईमाधोपुर – जयपुर, जयपुर – रेवाड़ी, जयपुर – बांदीकुई और बीकानेर – चूरू के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 14 सितंबर को सांगानेर – नागौर, खातीपुरा – श्रीगंगानगर और खातीपुरा – हिसार ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी।
विशेष रूप से, गाड़ी संख्या 04737 (बीकानेर – चूरू परीक्षा स्पेशल) 13 और 14 सितंबर को शाम 7:05 बजे बीकानेर से रवाना होकर रात 10:10 बजे चूरू पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04738 (चूरू – बीकानेर) रात 10:45 बजे चूरू से प्रस्थान कर सुबह 1:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें श्रीडूंगरगढ़ और रतनगढ़ स्टेशनों पर रुकेंगी। यह कदम परीक्षा के दौरान यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- मोरध्वज आरंग महोत्सव 2026 का भव्य समापन, मुख्यमंत्री साय ने समोदा उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने समेत की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं
- रायपुर देश में पहला शहर बना, जहां पार्थिवी सोसायटी में शुरू हुई वर्चुअल नेट मीटरिंग, 60 किलोवाट सोलर सिस्टम से 20 परिवारों को बिजली बिल में बड़ी राहत
- जीवनसाथी के साथ जिंदगी का अंतिम सफरः पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत
- MP को मिलेगी सड़कों की सौगात: केंद्रीय मंत्री गडकरी विदिशा में 4400 करोड़ के 8 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, CM डॉ. मोहन ने कही ये बात
- इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत, अपहरण पर पहुंची : शादी की सहमति के बाद अलग हुई युवती, फिर प्रेमी ने कार में कर लिया अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार


